7 Years Grow Bags
में आपका स्वागत है
भारत का पहला ग्रोबैग हमने बनाया था।

हमारे बारे में
7 Years Grow Bags
हम, अर्जुन एग्री & बायो एनर्जी प्रा. लि., भारत में ग्रोबैग्स के संस्थापक, अग्रणी और सबसे बड़े निर्माता हैं।
भारत में सबसे पहला ग्रोबैग हमने ही बनाया था।
हमारे HDPE/सिंथेटिक ग्रोबैग्स आयातित कपड़ों से बनाए जाते हैं, जो खुली छत पर धूप में 5 से 7 साल तक टिकाऊ और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। ये कपड़े फटने वाले या रंग उड़ाने वाले नहीं होते, खासतौर पर होम गार्डनिंग के लिए बनाए गए हैं।
मिट्टी के गमले और सीमेंट के गमले 6 से 8 महीनों में टूट जाते हैं और वे बहुत भारी होते हैं। ये गमले छतों पर ज्यादा वजन डालते हैं और इन्हें कहीं भी आसानी से ले जाना भी मुश्किल होता है।
हमने होम गार्डनिंग और टेरेस गार्डनिंग पर कई सालों का व्यावहारिक शोध किया है, जिसमें हमने अपने ग्रोबैग्स का उपयोग करके सभी तरह के पौधों को उगाया। इसके आधार पर हमने हर पौधे के लिए सबसे उपयुक्त ग्रोबैग के आकार और पौधों की जीवन अवधि तय की है।